टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मुंबई स्थित बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बंगले के बाहर रोजाना उनके सैकड़ों फैंस की भीड़ जमी रहती है. समर्थक उनके एक दीदार के लिए तरसते हैं, और वहां लोग रोजाना उन्हें देखने के लिए खड़े रहते हैं. लेकिन 26 अगस्त के दिन उनके घर के बाहर उनके फैंस नहीं बल्कि शाहरुख खान के विरोध में उनसे नाराज कुछ प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर जुटे थे.
शाहरुख के घर फैंस नहीं बल्कि प्रदर्शनकारियों की जुटी भीड़
आपको बताएं कि पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग एप्स और गैबलिन को प्रमोट करने के विरोध का है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ऐसी चीजों के प्रचार से युवा पीढ़ी भ्रमित होता है. इसलिए शाहरुख खान को ऐसा करने से रोकने के लिए उनका विरोध किया जा रहा है. शनिवार को अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से विरोध के लिए शाहरुख खान के घर के बाहर सभी लोग पहुंचने वाले थे, लेकिन पुलिस ने बंदोबस्ती बढ़ा दिया. सभी को डिटेन कर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
जानें किस चीज का लोग कर रहे है विरोध
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कृष्ण चंद्र ने कहा कि शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार की बातों को लोग सुनते हैं वो आइकॉन है जिनके नक्शे कदम पर युवा चलते हैं, क्योंकि वो उन्हें हीरो मानते हैं. लेकिन जब ये सुपरस्टार कोई गैंबलिंग ऐप्प को प्रमोट करते हैं, तो युवा इसको सही समझ कर गलत राह पर चल पड़ते है. इसलिए शाहरुख खान का विरोध किया जा रहा है. ताकि शाहरुख खान ऐसी चीजों को प्रमोट ना करें.
4+