टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत में होने जा रहा है. इस आयोजन में 140 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. हम आपको बता दें कि इस आयोजन का मौका 27 साल बाद मिल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इसी साल नवंबर महीने में इसका आयोजन होगा. भारत ने इससे पहले 1996 में इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी.
भारत ने 6 बार जीता है प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड का खिताब
गुरुवार को इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में आधिकारिक रूप से घोषणा हो गई. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन सीईओ जूलिया मार्ले ने इसकी घोषणा की है कि हम 1 महीने तक इस आयोजन को लेकर भारत में यात्रा करेंगे. बता दें कि भारत ने 6 बार प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. सबसे पहले 1966 में रीता फारिया, 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर ने यह खिताब जीता. भारत ने अंतरराष्ट्रीय संस्था के द्वारा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी भारत में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. संगठन के लोग जल्द ही भारत का दौरा करेंगे और इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे.
4+