टीएनपी डेस्क(TNP DESK):काफी लंबे इंतजार के बाद अब अजय देवगन की फिल्म मैदान का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर को देखकर लोगों में इस फिल्म को देखने की तलब बढ़ गई है. अब लोग इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए बेताब है वही आपको बताएं की इस फिल्म का टीजर 1 साल पहले लांच किया गया था, जिसको देखकर लोग इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटिड थे, लेकिन लोगों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा, अब जाकर इस फिल्म को रिलीज डेट मिल पाई है.
पिछले साल मैदान का टीजर लॉन्च हुआ था तो उसे देखने के लिए लोग एक्साइड थे
अजय देवगन की फिल्म मैदान का इंतजार जनता ने बहुत लंबे समय से किया है अब जाकर फिल्म थिएटर में आने के लिए तैयार है.पिछले साल मैदान का टीजर लॉन्च हुआ था तो उसे देखने के लिए लोग एक्साइड थे लेकिन फिल्म किसी बात को लेकर टलती रही. और अब जाकर इसका ट्रेलर आया है, मैदान फिल्म का ट्रैलर दमदार है, जिसको देखकर पहले से ही लोग इसके बड़ा हिट होने की संभावना जता रहे है.इस फिल्म में अजय देवगन ने दमदार एक्टिंग की है. वही फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर फिल्म को लेकर इतने कॉन्फिडेंट है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए मैदान की स्क्रीनिंग रखीथी,वहीं पिल्म को देखकर डिस्ट्रीब्यूटर ने कह दिया कि इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलना तय है.
‘हम ना सबसे बड़े मुल्क है, ना ही सबसे अमीर, फुटबॉल हमारी पहचान बन सकती हैं’
फिल्म मैदान के ट्रेलर की शुरुआत में ही अजय देवगन को फुटबॉल के फील्ड में खड़े देखा जा सकता है.ये फिल्म उस समय के दौर पर फिल्माई गई है, जब भारत को आजादी मिले ज्यादा साल नहीं हुए थे, क्योंकि ट्रेलर में अजय देवगन एक डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे है, जि,मे वो कहते है कि हम ना सबसे बड़े मुल्क है, ना ही सबसे अमीर, फुटबॉल हमारी पहचान बन सकती हैं क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है.फिल्म में अजय अपनी फुटबॉल टीम बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते है.वहीं इस फिल्म में गजराज राव को भी एक ऑफिशियल के रोल दिया गया है, जो सोचता है कि अजय गली मोहल्ले के लड़कों से एक मजबूत टीम नहीं बना सकते है, जो वर्ल्ड लेवल टूर्नामेंट में खेल सके.
ए.आर रहमान फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर है
वहीं इस फिल्म में हम ना सब बड़े मुल्क कहना सबसे अमीर फुटबॉल हमारी पहचान बन सकते हैं क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलता है प्रियामणि अजय देवगन की पत्नी का रोल निभा रही है. जो फुटबॉल को अपनी सौतन बताती हैं,इस फिल्म को अजय के करियर की एक बड़ी और महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही है.वहीं फिल्म के म्यूजिक की बात करें, तो ए.आर रहमान फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर है, वहीं ट्रेलर में एक मोटिवेट करनेवाला गाना भी सुनन को मिल रहा है, जो जल्दी ही खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए हर जगह बजाया और सुना जायेगा.अमीत शर्मा ने फिल्म को दिल से डायरेक्ट किया है.इस साल ईद पर ये फिल्म धमाल मचाने को तैयार है.
इंडियन फुटबॉल को विश्व में पहचान दिलानेवाले सैयद अब्दुल रहीम पर बनाई गई है
मैदान फिल्म में अजय देवगन का नाम एसए रहीम है, वहीं बताया जा रहा है कि ये फिल्म इंडियन फुटबॉल को विश्व में पहचान दिलानेवाले सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर बनाई गई है.रहीम साब के नाम से प्रसिद्ध सैयद अब्दुल रहीम फुटबॉल खिलाड़ी थे जिन्होने 1950 से 1963 तक भारत के नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर की भूमिका बखूबी निभाई.इनके नेतृत्व में भारत ने दो बार एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, और 1956 में समर ओलंपिक फाइनल खेला था. सैयद अब्दुल रहीम की कैंसर से पीड़ित होने की वजह से 1963 में निधन हो गया. जिसके बाद भारत फुटबॉल में कमजोर पड़ता चला गया.
4+