'जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी..' भारत कुमार नाम से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन

टीएनपी डेस्क - रोमांटिक और देश भक्ति फिल्मों से बॉलीवुड में प्रसिद्धि कमाने वाले मनोज कुमार का निधन हो गया है. अनेक हिट फिल्मों में शानदार काम करने वाले मनोज कुमार का निधन आज मुंबई में हुआ वे 87 साल के थे. 1957 से लगातार हुई फिल्मों में सक्रिय रहे उन्होंने फिल्म में बात और अभिनेता अभी काम किया और निर्माता निर्देशक के रूप में भी. मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती जैसे गीत को सिल्वर स्क्रीन पर गाने वाले मनोज कुमार देशभक्ति कलाकार के रूप में पहचाने जाते रहे. देश भक्ति के जज्बे के कारण उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता था. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.उन्होंने कई फिल्मों में बतौर रोमांटिक हीरो बेहतरीन काम किया.'तौबा ये मतवाली चाल झुक जाए,झुक जाए फूलों की डाल..' पत्थर के सनम फिल्म का यह गाना जिसमें उन्होंने दो अभिनेत्रियों वहीदा रहमान रहमान और मुमताज के लिए यह गीत गए थे,आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
देशभक्ति फिल्मों के निर्माण पर उनका रहा विशेष ध्यान
मनोज कुमार एक संवेदनशील अभिनेता रहे. उन्होंने बतौर अभिनेता कई फिल्मों में काम किया. उपकार फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई.' पूरब और पश्चिम',' रोटी, कपड़ा और मकान',' क्रांति' जैसी फिल्मों में उनके देशभक्ति के स्वभाव और भाव को देखा जा सका. क्रांति फिल्म में उनकी भूमिका जबरदस्त रही मनोज कुमार के लिए दिवंगत पार्श्व गायक मुकेश और नितिन मुकेश ने कई बेहतरीन गाने गए. महेंद्र कपूर ने भी उनके लिए कई गाने गाए. बॉलीवुड के अभिनेता और अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है. राजनीतिक क्षेत्र की कई दिग्गजों ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
4+