टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. चाहे वो खेल हो,पढ़ाई हो,या अभिनय सभी में हमारे राज्य के युवा आगे हैं. बहुत ही कम संसाधनों के बावजूद ये अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेते हैं.और एक दिन कामयाबी की बुलंदियों को छूते हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया हैं झारखंड के बोकारो जिले में रहनेवाले रामानुज ने. जिन्हें अजय देवगन की फिल्म में ‘लंगड़ा’ का एक अहम रोल निभाने का मौका मिला. जिसको उन्होंने बहुत ही बेहतरीन ढ़ंग से निभाया है. ये फिल्म रीलीज होते ही धमाल मचा रही है. दर्शक भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के साथ लोग रामानुज के काम को भी पसंद कर रहे हैं.
100 से ज्यादा टीवी सीरियल,बेवसीरीज,विज्ञापन में अभिनय का अनुभव
रामानुज को कई टीवी सीरियल,बेवसीरीज, विज्ञापन,लघु फिल्म और 25 साल का थियेटर, स्ट्रीट प्ले का अनुभव है. लेकिन फिल्म ‘भोला’ से इनको अलग पहचान मिली है. लोग उनको बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.और इनके अभिनय को भी सराह रहे हैं. रामानुज को टीवी सीरियल इश्क का रंग सफेद से पहला ब्रेक मिला. जिससे उनके अंदर काम करने का आत्मविश्वास बढ़ा.
अपने काम से बोर होने की वजह से आये एक्टिंग में
रामानुज कहते हैं कि वो पहले एक प्रोडक्शन इंजीनियर थे और अपने काम से काफी बोर हो चुके थे. किसी काम के सिलसिले में वो मुंबई आये थे. जहां शूटिंग देखकर उनके अंदर भी अभिनय की रुची बढ़ी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने का फैसला लिया. रामानुज ने बताया बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक भी था. जिसके बाद उन्हें टीवी में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. लेकिन टीवी सीरियल इश्क का रंग सफेद से पहला ब्रेक मिला. जिससे लोगों में उनकी एक पहचान बनी.और अब फिल्म भोला के रीलीज होने के बाद इनका अभिनय धमाल मचा रहा है.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
4+