यूके के इस बिजनेसमैन पर आया कृति सेनन का दिल! बॉलीवुड में दोनों के अफेयर्स की चर्चा हुई तेज, जानें कौन है एक्ट्रेस के मिस्टर परफेक्ट

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कृति सेनन बॉलीवुड की हॉट हिरोईनों में एक मानी जाती है, इनके एक ठुमके पर इनके फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते है, लेकिन इन दिनों कृति को इनके मिस्टर परेक्टट मिल चुके है, जिसके लिए कृति सेनन कुछ भी करने को तैयार है. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि बी टाउन से ऐसी उड़ती उड़ती खबर आ रही है कि कृति लंदन के किसी बिजनैसमेन को डेट कर रही है.
बॉलीवुड में दोनों की अफेयर्स की चर्चा हुई तेज
कृति सेनन बॉलीवुड की एक ऐसी हिरोइन है, जो अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखना पसंद करती है, लेकिन प्यार किसी के छुपाने से कभी छुपा नहीं है, वो दुनिया के सामने आ ही जाता है. कृति सेनन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, क्योंकि इस साल कृति के अफेयर्स की चर्चाएं तेज हो गई है.जिस पर अब तक कृति सेनन ने कोई खुलासा नहीं किया है.
एक्ट्रेस से 10 साल छोटे हैं उनके मिस्टर परफेक्ट
दरअसल कुछ दिनों पहले एक्ट्रैस ने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमे वो अपने मिस्टर परफेक्ट के साथ दिखाई दे रही है.अब कृति के मिस्टर परफेक्ट कौन है ये जानने के लिए उत्सुक है, तो आपको बता दें कि कृति जिसको डेट कर रही है वो .यूके बेस्ड बिजनैसमेन कबीर बहिया है, जो फिलहाल 24 साल के है, यानि कृति सेनन और उनकी उम्र में 10 साल का अंतर है.
प्रभास और कृति सेनन का नाम भी जोड़ा गया था
कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर्स तब होने लगी, जब दुबई में दोनों सेलिब्रेट करते देखे गये.वहीं आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कृति सेनन का नाम साउथ के सुपरस्टार प्रभास से भी जुड़ा था, क्योंकि दोनों ने आदिपुरुष फिल्म में काम किया था, लेकिन अब कृति का नाम कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है.
4+