टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लीन लैशराम से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर अब दोनों की शादी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि रणदीप हुड्डा की यह खास वेडिंग काफी चर्चा में है दरअसल उन्होंने काफी अलग अंदाज में अपनी वेडिंग की है रणधीर खुदा ने मणिपुरी स्टाइल में यानी मतेई समुदाय रीति रिवाज के अनुसार शादी की है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ने काफी अलग लुक लिया है जहां शादी के समय लहंगे और शेरवानी का ट्रेंड होता है ऐसे में एक्टर ने सफेद रंग के सारे कुर्ते का लिवाज और उनकी दुल्हन ने मणिपुरी लिवाज़ में शादी की है.
आम शादियों से है अलग
देश में कई अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं और हर एक समुदाय का अपना अलग रीति रिवाज होता है. इसी में मतेई रिवाज मणिपुर का लोकल कल्चर है. यह रिवाज यहां के लोग निभाते हैं. इसी रिवाज को निभाते हुए रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी की. इस शादी में दूल्हा दुल्हन एक अलग तरह का लुक लेते हैं उनकी पोशाक आम शादियों में जैसे लहंगा कुर्ता पहनती है उससे अलग है. इसमें दूल्हा सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना है वही दुल्हन एक पोटली ड्रेस पहनती है. आमतौर पर जैसी शादियां होती है यह उससे काफी साधारण है और सुंदर भी है
जानिए इसके रीति-रिवाज
शादी के रीति रिवाज के बारे में बात करें तो सबसे पहले शादी में दुल्हन के घर की तीन बड़ी महिलाएं दूल्हे का स्वागत करती है उन्हें केले के पत्ते से ढक कर एक थाली में पान सुपारी के साथ बड़े ही आदर और सम्मान से स्वागत किया जाता है. जिसमें दूल्हे और दुल्हन को बधाई भी दी जाती है. वही यह विवाह तुलसी के पौधे को साक्षी मानकर किया जाता है. बिना इसके शादी अधूरी है जैसे आमतौर पर शादी हो गए अग्नि को साक्षी मानकर दूल्हा-दुल्हन रसम करते हैं. वैसे ही इस समुदाय की शादी में तुलसी के पौधे को साक्षी माना जाता है. वहीं दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनकर नमस्ते करते हैं और फिर शादी की प्रक्रिया आगे बढ़ती है.
4+