टीएनपी डेस्क: एक्ट्रेस और भाजपा नेत्री कंगना रनौत की कंट्रोवर्शियल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट बीते साल से बार-बार पोस्टपोन हो रही है. फिल्म को लेकर अब तक कई हंगामे हो गए हैं. सिख कम्यूनिटी द्वारा आपत्ति जताने व फिल्म को लेकर हो रहे बवाल को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन भी कंगना की फिल्म को हरी झंडी नहीं दे रही थी.
जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ने कंगना को फिल्म में दिखाए गए विवादित सीन में कई बदलाव करने के सुझाव दिया था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 कट्स लगाए हैं. जिसके बाद देर-सवेर ही सही कंगना अपने फिल्म में बदलाव करने को तैयार हुईं और लंबी लड़ाई के बाद कंगना की फिल्म को सुप्रीम कोर्ट के तरफ से फिल्म को हरी झंडी मिल गई है. कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
फिलहाल कंगना ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब में 14 नवंबर को उपचुनाव खत्म होने के बाद ही फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो सकती है. इस फिल्म को एक्ट्रेस कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है. यह फिल्म देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है. यह फिल्म पहले 14 जून और फिर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन सिख समुदाय द्वारा विरोध करने के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और मामला सुप्रीम कोर्ट में चल गया था.
4+