टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ‘जिंदगी में मुझे पहली बार ऐसा लग रहा है कि जहां में हू वहां मूझे होना चाहिए था’. अगर आप इस डायलॉग्स के फैन है. तो यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाला है. दरअसल अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को 2024 अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड’ में ‘ड्रामा सीरीज’ श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
भारत से केवल द नाइट मैनेजर को किया गया शामिल
‘International Academy of Television Arts and Sciences' (IATAS) ने न्यूयॉर्क में घोषित किए गए नॉमिनेशन में 14 कैटेगरी में भारत से केवल ‘द नाइट मैनेजर’ को शामिल किया है. बता दें कि हॉटस्टार स्पेशल्स की यह सीरीज भारत की एक मात्र सीरीज है. जिसे इस अवार्ड में शामिल किया गया है. इस सीरीज को संदीप मोदी और प्रियंका घोष के द्वारा directed किया गिया है.
द नाइट मैनेजर का इन सीरीज से होगा
वहीं इस सूची में फ्रांसीसी शो ‘लेस गौटेस डे डियू’ ( ड्राप्स ऑफ गॉड), ऑस्टेलिया के ‘द न्यूजरीडर-सीजन2’ व अजेंटीना के ‘इओसी एल एस्पिया एरेंपेंटिडो सीरजन-2’ से मुकाबला करेगी.
रोमांच, जासूसी और उच्च-सोच का एक दिलचस्प मिश्रण
दा नाइट मैनेजर का बॉलीवुड वर्जन हॉटस्टार स्पेशल्स रिलीज़ हुआ था और यह एक थ्रिलर ड्रामा पर आधार सीरीज है. इसमें रोमांच, जासूसी और उच्च-सोच वाले नकारात्मक किरदारों का एक दिलचस्प मिश्रण है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके है. जिन्हे दर्शकों ने खुब प्यार दिया था.
सीजन 1: सीजन 1 में, मुख्य किरदार शान (अदित्य रॉय कपूर) एक पूर्व सैनिक है जो एक होटल मैनेजर बनता है. वह अंतरराष्ट्रीय हथियार सौदागर कर्नल (अनिल कपूर) के जाल में फंस जाता है. शान की कहानी एक जटिल जासूसी खेल में बदल जाती है, जहां उसे कर्नल के नाजुक राज़ों को उजागर करना होता है. सीजन का फोकस शान की मानसिकता, उसके अंतर्द्वंद्व, और उसके द्वारा लिए गए फैसलों पर है.
सीजन 2: वहीं सीजन 2 में, शान की कहानी और भी गहरी और पेचीदा हो जाती है. वह कर्नल के खिलाफ खुलकर खड़ा होता है, लेकिन खतरे भी बढ़ जाते हैं. इस सीजन में शान के रिश्तों और उसकी भावनाओं का अधिक विकास देखने को मिलता है. जासूसी और धोखे के नए स्तरों के साथ, यह सीजन दर्शकों को लगातार उत्सुक बनाए रखता है.
कुल मिलाकर देखे तो, दा नाइट मैनेजर का बॉलीवुड वर्जन एक तेज़-तर्रार और रोमांचक अनुभव है, जिसमें दमदार एक्टिंग और प्रभावशाली कहानी ने सभी दर्शकों को इस वेब सीरीज को देखने में मजबूर कर दिया था.
4+