टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रसिद्ध फिल्म स्टार रजनीकांत को कौन नहीं जानता देश नहीं विदेश में भी उनके बहुत प्रशंसक हैं. दक्षिण भारत में इन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. इनका जन्म बेंगलुरु में साल 1950 में हुआ. रजनीकांत के पिता रामोजी राव उनकी माता का निधन छोटी उम्र में हो गया था. परिवार में आर्थिक संकट की स्थिति थी. रजनीकांत ने पहले कुली का भी काम किया. उन्हें एक मित्र ने फिल्म स्टार बनने के लिए प्रेरित किया. मद्रास में उन्होंने फिल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया. 1971 में उन्हें एक तमिल फिल्म में मौका मिला. उसके बाद से वह दक्षिण भारत में धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने लगे.
2021 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित
रजनीकांत ने 160 फिल्मों में काम किया है. उन्हें भगवान की तरह माना जाता है. उन्हें थलाइवा भी कहा जाता है. बॉलीवुड में रजनीकांत की एंट्री 1983 में अंधा कानून फिल्म से हुई इसमें अमिताभ बच्चन भी थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है उनकी फिल्मों में निभाई गई. भूमिका की काफी तारीफ हुई है. एक्शन पैक्ड फिल्में उनकी काफी हिट रही हैं. उनकी भूमिका में अग्रेशन देखा गया है. 12 दिसंबर उनका जन्मदिन है. वह 72 साल के हो गए हैं. फिल्म प्रशंसक और फिल्मी दुनिया के लोग उन्हें जन्मदिन पर शुभकामना दे रहे हैं. रजनीकांत को हाई पैड एक्टर के रूप में जाना जाता है उन्हें शिवाजी फिल्म के लिए 26 करोड़ रुपए मिले थे. भारत सरकार ने उन्हें 2021 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.
4+