हॉलिवुड सिंगर सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर तोड़ा रिकार्ड, 400 मिलियन फॉलोवर्स वाली बनी पहली महिला


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हॉलिवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने इतिहास रच दिया है. सिंगर के इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है. इसके साथ ही वो सबसे हाईएस्ट फॉलोवर्स पाने वाली पहली फीमेल सेलेब बन गई है. काइली इससे पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फीमेल सेलेब थी. काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन फॉलोवर्स हैं. मगर अब सेलेना उनसे आगे बढ़ गई है. एक तरफ उनके चाहने वाले उन्हे बधाई दे रहे है तो दूसरी तरफ सेलेना ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है.
पोस्ट कर कही ये बात
सेलेना ने सोशल मीडिया से ब्रेक अनाउन्स करते हुए कहा कि, “मैं अच्छी हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद है, मुझे परवाह नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “और हां, मैं सोशल मीडिया से कुछ समय लेने वाली हूं, क्योंकि यह थोड़ा मूर्खतापूर्ण है और मैं 30 साल की हूं। मैं इसके लिए बहुत बूढ़ी हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं और मैं आप लोगों से जल्द ही मिलूंगा। मुझे बस हर चीज से ब्रेक लेना है।” हालांकि, सेलेना ने जल्द ही सोशल मीडिया पर वापसी की और अपने परिवार के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं
चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर शुरू किया करियर
सेलेना गोमेज ने टीवी सीरीज Wizards of Waverly Place से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक में अपनी किस्मत आजमाई जिसमे उन्हे काफी कामयाबी भी मिली. आज वो हॉलिवुड की एक मशहूर सिंगर में एक है.
4+