टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में एक देवानंद ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ दी है. भले ही वो इस दुनिया में ना हो मगर आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है. एक दौर था जब देवानंद पर महिलाएं मरा करती थी, कई पीढ़ियों तक उन्होंने महिलाओं के दिलों पर राज किया है. उनके चार्म में भी कोई कमी नहीं थी. देवानंद सबसे खूबसूरत एक्टर कहे जाते थे. हिंदी सिनेमा की वह इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्हें स्टाइल आइकन कहा गया था. देवानंद का अंदाज ही कुछ अलग था उनकी एक्टिंग से लेकर उठने, बैठने बोलने तक का तरीका सबसे अनोखा था. उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी है.
मात्र 30 रुपया लेकर पहुंचे थे मुंबई
जब देवानंद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था उनका कोई गॉडफादर नहीं था. काफी संघर्षों से उन्होंने यह मुकाम हासिल की है. एक दौर ऐसा था जब वह मुंबई में आए थे तो उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. मुंबई से कहानी की शुरुआत होती है 1943 में जब जेब में मात्र 30 रुपये रखकर अभिनेता बनने का सपना लेते हुए मुंबई कदम रखा था. मुंबई आने के बाद वह इपटा की दुनिया से जुड़ गए यहीं से उनके अभिनय की शुरुआत हुई.
कई दिनों तक नहीं मिल रहा था काम
इस दौर में काफी संघर्ष से उन्होंने धीरे-धीरे कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई. फिल्मी दुनिया में कदम रखना इतना आसान नहीं था. कई दिनों तक उन्हें यहां एंट्री नहीं मिली जिस वजह से अपना पेट पालने के लिए उनको आर्मी सेंसर ऑफिस सहित कई जगह नौकरी करनी पड़ी थी.
पुणे से हुई थी करियर की शुरुआत
उनका फिल्मी सफर 1945 में शुरू हुआ. जब उन्हें यह पता चला कि पुणे में प्रभात फिल्म कंपनी द्वारा एक ऐसे लड़की की तलाश है जो उम्र में काम हो और जो खूबसूरत भी हो यह बात जानते हैं. देवानंद ने अपनी किस्मत वहां आजमाई. अगले दिन वह कंपनी के मालिक से मिलने पहुंच गए. दफ्तर में कंपनी के मालिक से उनकी मुलाकात हुई जिस दौरान उनके कंपनी ओनर भी काफी खुश हुए और उन्होंने फिल्म के निर्देशक से मिलने को कहा. फिर क्या यहां से गाड़ी चल पड़ी. उसी एक फिल्म के बाद देव आनंद धीरे-धीरे बॉलीवुड का चमकता सितारा बन गए.
इस फिल्म में मिली सदाबहार एक्टर की पहचान
देवानंद की किस्मत उस वक्त चमकी जब उनकी फिल्म जिद्दी ब्लॉकबस्टर हुई. यह फिल्म 1948 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने देवानंद की मानो किस्मत ही बदल दी. इसके रिलीज के बाद अभिनेता को एक बड़ा दर्जा मिला. उनके तमाम फिल्मों में द गाइड फिल्म ने उनकी पहचान बदल दी. इस फिल्म ने बिग हिट दिया जिसके बाद देवानंद सदाबहार अभिनेता बन गए. इस फिल्म में उन्होंने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की आज भी लोगों के दिलों में उनकी कलाकारी और वो जिंदा है. उन्होंने टैक्सी ड्राइवर, काला पानी, जॉनी मेरा नाम, तेरे मेरे सपने जैसे तमाम फिल्मों द्वारा इंडस्ट्री में अपनी एक छाप छोड़ दी है. इन फिल्मों में देवानंद के एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद वह सदाबहार अभिनेता कहलाने लगे.
4+