टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ रोज नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. फिल्म का गाना ‘नाटू-नाटू’ गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग चुना गया. ये पहली बार है जब गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में किसी भारतीय फिल्म को अवॉर्ड मिला. हालांकि, फिल्म बेस्ट विदेशी फिल्म का खिताब जीतने में असफल रही. मगर, फिल्म ने अब एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. फिल्म आरआरआर ने एक और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा हासिल की है और देश को गौरवान्वित किया है. RRR ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में दो पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म शामिल है.
राजमौली ने अपने जीवन की महिलाओं को समर्पित किया अवॉर्ड
एसएस राजामौली ने इस पुरस्कार को अपने जीवन में शामिल महिलाओं को समर्पित किया है. एसएस राजामौली का यह विजयी भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म निर्माता को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म पुरस्कार के लिए अपने स्वीकृति भाषण में 'मेरा भारत महान' कहते हुए भी देखा और सुना गया.
एसएस राजामौली ने अपने भाषण में कहा कि “मेरे जीवन में सभी महिलाओं के लिए. मेरी मां राजा नंदिनी ने सोचा कि स्कूली शिक्षा को अधिक महत्व दिया गया है और उन्होंने मुझे कॉमिक्स और कहानी की किताबें पढ़ने और मेरी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहित किया." उनके भाषण में आगे कहा गया, "मेरी भाभी श्रीवल्ली जो मेरे लिए एक मां की तरह बनीं, हमेशा मुझे मेरा सबसे अच्छा संस्करण बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं."
पत्नी और बेटी के साथ देश को किया याद
राजामौली ने अपनी पत्नी रमा, जो उनकी फिल्मों की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, की भी हामी भरते हुए कहा, "मेरी पत्नी रमा, वह मेरी फ़िल्मों की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, लेकिन इससे भी बढ़कर वह मेरे जीवन की डिज़ाइनर हैं. अगर वह नहीं होतो तो आज मैं यहाँ नहीं होता.” 'बाहुबली' फिल्म निर्माता ने भी अपनी बेटियों को भी शाबाशी दी. उन्होंने कहा कि "मेरी बेटियों के लिए, उनकी मुस्कान मेरे जीवन को रोशन करने के लिए काफी है. और अंत में मेरी मातृभूमि भारत को, भारत मेरा भारत महान - जय हिन्द."
RRR ने की 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
बता दें कि फिल्म आरआरआर दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई को दर्शाता है. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन प्रमुख किरदार में हैं. इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और भारतीय बॉक्स-ऑफिस के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.
4+