टीनएपी डेस्क(TNP DESK):नेशनल अवॉर्ड मिलना किसी भी कलाकार और उसके करियर के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है. किसी भी फिल्म अभिनेत्री, अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर यदि नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाता है, तो उसके करियर की रफ्तार और बढ़ जाती है, और उसे काम करने का उत्साह और बढ़ जाता है. वही 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो चुकी है. 2023 में इस अवॉर्ड फंक्शन में देश के एक्टर एक्ट्रेस डायरेक्टर सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ कई कलाकारों के काम को सराहा गया है.वहीं पहली बार आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है फिल्म मिमी लिए कृति सेनोन, तो वहीं विकी कौशल और पल्लवी जोशी ने भी नेशनल अवार्ड की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. आइये आज हम जानते हैं कि इस पर इन कलाकारों का क्या कहना है.
नेशनल अवॉर्ड पर भी छाया फिल्म पुष्पा का जादू
इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म पुष्पा के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. अल्लू अर्जुन ने घर पर पूरे परिवार के साथ बैठकर अवॉर्ड फंक्शन की घोषणा होते हुए देखा. वही अल्लू अर्जुन का अवार्ड फंक्शन की घोषणा होते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसमे फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार अल्लू अर्जुन इमोशनल होकर गले मिलते नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन के लिए उनकी पत्नी भी इमोशनल नजर आई.
कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया
वहीं कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. ये सम्मान मिलने के बाद कृति सेनन बहुत ही खुश है. उन्होने इस पर कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मेरी फिल्म को सराहा गया और इसे इतना पसंद किया गया कि मुझे नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. मैं खुश के साथ इमोशनल भी हूं क्योंकि फिल्म मिमी इमोशनली मेरे दिल के करीब है. मैं जुरी मेंबर्स का शुक्रिया करना चाहती हूं कि मेरे परफॉर्मेंस को इस अवॉर्ड के लायक समझा.
फिल्म गंगूबाई से आलिया ने जीता सबका दिल, पिता हुए भावुक
वहीं पहली बार आलिया भट्ट को भी फिल्म गंगूबाई के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. आलिया भट्ट से पहले उनके पिता डायरेक्टर महेश भट्ट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, और कहा है कि आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई में जो रोल अदा किया था, वो बहुत बड़ा था. आलिया भट्ट का नेशनल अवार्ड जीतना सिर्फ उसके लिए नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है और ये बहुत खास है.
आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट के साथ आलिया भट्ट भी गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बहुत ही खुश है. इसके साथ उनकी मां सोनी राजदान ने भी इसको लेकर गर्व महसूस किया. उनकी मां ने कहा कि सभी का शुक्रगुजार हूं कि आलिया को इतना अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है.
इस वजह से पंकज त्रिपाठी नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद भी नहीं हैं खुश
वहीं वर्सटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी नेशनल जीता है, लेकिन वो खुशी को बयां नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके जीवन में अभी बहुत ही बड़ी दुर्घटना घटी है. उनके पिता का देहांत हो गया है. वो अभी अपने होमटाउन गोपालगंज में है. जहां उन्होंने बताया कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिलने की खुशी मुझे है, लेकिन दूसरी तरफ बाबूजी के जाने का दुख भी है. जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो उन्हें मुझ पर गर्व हुआ था, लेकिन इस बार वो हमारे बीच नहीं है, मैं जो भी हूं उनकी बदौलत हूं इसलिए मैं ये अवॉर्ड उनको समर्पित करता हूं.
4+