मुंबई- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करिश्मा करीना कपूर के पति पर हमला हुआ है और यह हमला उनके घर में ही हुआ है. इस समय सैफ अली खान अपने कमरे में पत्नी करीना कपूर और बच्चों के साथ सो रहे थे. तभी उनके ऊपर कातिलाना हमला हुआ है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानिए अभिनेता पर हमले के बारे में विस्तार से
मुंबई स्थित फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में अज्ञात लोग घुस आए. लगभग 2.30 बजे रात में उनके कमरे में प्रवेश कर अभिनेता पर हमला कर दिया. हमला चाकू से किया गया है. बताया जा रहा है कि उस समय सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह के साथ सो रहे थे. अचानक चोर की तरह अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में घुसा और उनके ऊपर हमला कर दिया. हमला होने से सैफ चिल्लाने लगे उसके बाद सभी लोग उठ गए. सैफ अली खान की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी उठ गए. तभी चोर की तरह आया यह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ.
पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बांद्रा थाना क्षेत्र में यह आवास है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
सैफ अली खान की हालत कैसी है जानिए
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के पति सैफ पर हमला हुआ है इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना की जानकारी पाकर सुबह-सुबह कई अभिनेता और अभिनेत्री अस्पताल पहुंचे.डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि उनकी सर्जरी हुई है.
4+