इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो जल्द ही सिनेमाघरों में होगी रिलीज, एक्टर BSF कमांडर के रोल में आएंगे नजर

TNP DESK: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो के साथ एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह BSF के एक कमांडर के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है, क्योंकि इमरान हाशमी का यह रोल एकदम अलग और नये तरीके से उनके अभिनय का जलवा दिखाने वाला है.
फिल्म की रिलीज और टीजर डेट आया सामने
इमरान हाशमी की एक्शन एंड थ्रिल्स मूवी ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है. पर यहां इंटरेस्टिंग बात यह है कि टीजर इसी हफ्ते आएगा साथ ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ थिएटर में अटैच होगा. वही ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है इस फिल्म में जबरदस्त इमोशन और एक्शन दोनों देखने को मिलेगा.
फिल्म का प्लॉट
ग्राउंड जीरोफिल्म एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो भारतीय सीमा पर होने वाले आतंकवाद और घुसपैठ के खिलाफ BSF के जवानों की जीवन और संघर्षों को दिखाती है.फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार एक बहादुर BSF कमांडर का होगा, जो अपने जवानों के साथ मिलकर देश की रक्षा करता है.फिल्म की कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कमांडर और उसकी टीम को जंग के मैदान में खतरनाक हालातों का सामना करना पड़ता है.
पोस्टर और फिल्म की कहानी
ग्राउंड जीरो की पोस्टर में जबरदस्त लुक दिख रहा है.फिल्म के कहानी की बात करे तो ग्राउंड जीरो' की कहानी पिछले 50 सालों में BSF के सबसे बड़े ऑपरेशनों से इंस्पायर्ड हो कर बनाया गया है. वही इमरान हाशमी इस फिल्म में BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं. उनका किरदार दो साल तक चले एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी मिशन की जांच लीड करता है.
निर्देशन और निर्माण
ग्राउंड जीरो का डायरेक्शन एक्सपीरियंस्ड डायरेक्टर रवि वर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलग अलग हिस्सों में की गई है, और इसके दृश्य युद्ध भूमि और सीमा सुरक्षा की सटीकता को दिखाता है.
सिनेमाघरों में रिलीज
ग्राउंड जीरो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर ने पहले से ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और उम्मीदों का माहौल बना दिया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस हद तक कमाई करती है.
इमरान हाशमी का 'ग्राउंड जीरो' में BSF के कमांडर का किरदार एक नई दिशा और दृष्टिकोण को लेकर आ रहा है.इस फिल्म से इमरान हाशमी न केवल फैंस को एक नए अवतार में देखने को मिलेंगे, बल्कि यह फिल्म उन जवानों की कड़ी मेहनत और साहस को भी सम्मानित करेगी जो हमारी सीमा की रक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं.
4+