टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर की घोषणा हो गई है. पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर विजेता बने एल्विस यादव ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि 17 साल के बिग बॉस के इतिहास में किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. एल्विस यादव आर्मी ने उन्हें अपनी ताकत दिखाई और उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी तक पहुंचा दिया है.
बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 के विनर बने एल्विस यादव
आपको बताएं कि एल्विस यादव ने 1 महीने के बाद बिग बॉस के घर में एंट्री लिया था. वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे. लेकिन आते ही उन्होंने घर में एंटरटेनमेंट का मसाला जोड़ दिया. उनके घर में आने से एक अलग तरह का एनर्जी घर में आ गयी. सभी कंटेस्टेंट के साथ उनका संबंध बहुत ही अच्छा बन गया. एक तरफ जहां उन्होंने अपनी दोस्ती की तिगड़ी निभाई, तो वहीं दूसरी तरफ बेबीका के साथ विवादों में घिरे रहे, जिसको लेकर उन्हें सलमान खान से फटकार भी सुननी पड़ी, लेकिन एल्विस यादव की आर्मी ने उनके सिस्टम को गड़बड़ नहीं होने दिया,और एल्विस यादव ने एक सिस्टम सेट कर दिया,और बन गए बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 के विनर.
जाने कैसे देसी छोरे ने हिलाया बिग बॉस का सिस्टम
एल्विश यादव बहुत ही सरल और देसी अंदाज रखते हैं, एल्विस यादव के सोशल मीडिया पर मिलियंस में फॉलोअर्स हैं. वही जब सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई थी, तो एलविश यादव फूट-फूट कर रोये थे. जिसको देखकर उनके फैंस में काफी गुस्सा भी था, लेकिन एल्विस यादव इससे विचलित नहीं हुए और गेम को अच्छे से खेलते रहे. वहीं यदि मनीषा रानी या अभिषेक मल्हार की बात की जाए तो उन दोनों ने भी बहुत अच्छा गेम खेला और थर्ड और सेकंड रनरअप रहे.
मनीषा रानी ने जीता देशवासियों का दिल
बिग बॉस के इस सीजन की सबसे चुलबुली कंटेंस्टेंट रही मनीषा रानी की बात करें तो, मनीषा रानी भले ही ट्रॉफी से दूर रह गई, लेकिन उन्होंने देश के लोगों के दिल में बहुत बड़ी जगह बना ली है. मनीषा रानी भी घर से बाहर आने के बाद मान रही है कि भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन देश का दिल उन्होंने जरूर जीत लिया. वहीं एल्विस यादव बाहर आकर भी थोड़ा भी नहीं बदले और अपनी दोस्ती निभाते हुए अपनी ट्रॉफी मनीषा और अभिषेक मल्हार के हाथों में सौंप दिया और कहा कि मैं दोनों को ही विनर मानता हूं क्योंकि यह लोग बहुत अच्छा गेम खेल रहे थे.
टॉप 5 में इन पांच लोगों ने बनाई थी जगह
वही टॉप फाइव कंटेस्टेंट की बात की जाए तो सबसे स्ट्रांग दिखने वाली 90s की सबसे खूबसूरत हीरोइन पूजा भट्ट, बेबीका, एलविश यादव, अभिषेक मल्हार और मनीषा रानी शामिल थी. लेकिन फैन फॉलोइंग होने की वजह से एल्विस यादव को ज्यादा वोट मिले और वो जीत गए.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
4+