टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-आमिर खान की चर्चित फिल्म थ्री इडियट्स को तो आपने देखा ही होगा. इस शानदार फिल्म ने हर जगह सुर्खियां बटोरी थी, खसकर युवा वर्ग ने काफी चाव से इस फिल्म को देखा, जाना और इसके संदेश को समझा था. इस फिल्म में हिन्दी के जानकर दुबे जी का भी किरदार बड़ा मजेदार था. अपने छोटे से रोल में दुबे जी हिन्दी में भाषण लिखाकर महफिल लूट ली था, हंसी से लोटपोट वाली इस फिल्म में वे एक लाइब्रेयिन की भूमिका में थे. जिसमे काफी लोकप्रिए हुए थे. उस फिल्म में दुबे जी के रोल में अखिल मिश्रा थे. जिनका 58 साल की उम्र में निधन हो गया . उनके दुनिया छोड़कर जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर है. वो एक बेहद ही काबिल आर्टिस्ट थे.
पैर फिसलने से गई जान !
अखिल मिश्रा का निधन सड़क दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि अपने घर के किचन में काम करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गयी. हादसे के दौरान अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट घऱ में नही थी, वो एक शूट के सिलसिल में हैदराबाद गई हुई थी. उन्हें जैसे अपने पति के निधन का समाचार मिला, वो वापस लौट गई. पति के साथ अचानक हुए इस हादसे की खबर के बाद वो गहरे सदमे हैं. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसे अखिल मिश्रा की मौत हो जायेगी.
अखिल का फिल्मी करियर
अखिल मिश्रा में एक कलाकार के गुण कुट-कुट कर भरे हुए थे. उनके करियर ही उनकी सारी कहानी और उनके काबिलयत को बता देता है. वो एक जन्म से ही कलाकार थे. वो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही अपना हुनर नहीं दिखाया, बल्कि टीवी शोज में अपनी कलाकारी के बूते दर्शकों के दिल में एक अलग पहचान बनाई. वो भंवर,उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रमती, भारत एक खोज, रजानि समेत कई शोज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. जहां तक फिल्मों की बात है तो अखिल ने 3 इडियट्स के अलावा, हाजारों ख्वाहिशे ऐसी, डॉन, वेल डन अब्बा जैसी फिल्मों में काम किया.
4+