धड़क 2! तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नई पीढ़ी की प्रेम कहानी, जानें कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज

TNP DESK (टीएनपी डेस्क) : बॉलीवुड की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. बता दें यह फिल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर मैन कैरेक्टर में नजर आए थे. वहीं इस बार 'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मैन रॉल प्ले के रहे है.
रिलीज डेट और प्रमोशनल थीम
फिल्म"धड़क 2 "1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों रिलीज होगी. बता दें फिल्म का प्रचार "मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना इस थीम पर किया जा रहा है, जैसा कि करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था. वहीं फिल्म की प्रमोशनल थीम में "मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना. वहीं जैसे ही रिलीज डेट धीरे धीरे नजदीक आ रहा है , वैसे ही फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है.
फिल्म की निर्देशन और निर्माण
फिल्म धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इक़बाल कर रही हैं, जो एक अनुभवी प्रोडक्शन डिज़ाइनर और फिल्म निर्माता हैं. बता दे उन्होंने 13 सालों तक फिल्म और एडवर्टिजमेंट इंडस्ट्री में प्रोडक्शन डिज़ाइनर के रूप में काम किया है. जहां उनकी शॉर्ट फिल्म 'बेबाक' ने और साथ ही नेशनल लेवल पर कई पुरस्कार जीते हैं, जिससे उन्हें अनुराग कश्यप जैसे फिल्म निर्माताओं की सराहना प्राप्त हुई. साथ ही बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है. अन्य प्रमुख निर्माता हैं: हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, उमेश के.आर. बंसल और सोमन मिश्रा.
सेंसर बोर्ड से मंजूरी
फिल्म 'धड़क 2' को सेंसर बोर्ड (CBFC) से U/A की मंजूरी मिल गई है, लेकिन यह मंजूरी फिल्म में 16 महत्वपूर्ण बदलावों के बाद मिली है. बता दें फिल्म में जातिगत, राजनीतिक और धार्मिक संवेदनशीलताओं से जुड़े दृश्यों और संवादों को हटाया या संशोधित किया गया है.
फिल्म की कहानी
फिल्म 'धड़क 2' में फैंस को एक नई प्रेम कहानी देखने को मिलेगा , जहां इस फिल्म में आप प्रेम और संघर्ष की भावनाओं को देखेंगे. बता दें फिल्म के प्रमोशनल थीम 'लड़ने और मर ...से यह पूरी तरह साफ होता है कि यह कहानी केवल रोमांस तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें सामाजिक और भावनात्मक संघर्षों को भी दिखाया जाएगा. जहां फिल्म के ट्रेलर और अन्य प्रमोशनल सामग्री के रिलीज का इंतजार है, जिससे फैंस को फिल्म की कहानी और कैरेक्टर के बारे में पता चलेगा. 'धड़क 2' के साथ एक नई प्रेम कहानी और सामाजिक संदेश की उम्मीद की जा रही है, जो फैंस को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सक्षम होगी.
4+