दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा यह पहले भी था और आज भी है और आगे भी रहेगा! जानिए


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड में नेपोटिज्म शब्द की काफी चर्चा है. हिंदी सिनेमा में जिस प्रकार स्टार किड्स को मौके दिए जाते हैं और बाहरी लोग इसमें आने के लिए स्ट्रगल करते हैं इसे लेकर अबतक काफी बातें सुनने को मिली है, काफी विवाद भी इसमें देखने को मिला है. कई लोगों का ऐसा कहना है कि जो स्टार किड्स है उन्हें बड़ी आसानी से सिनेमा में मौका मिल जाता है. वही आम लोगों के लिए यह काफी मुश्किल है. ऐसे में यहां नेपोटिज्म का बड़ा गेम चलता है. अब इसी को लेकर बॉलीवुड की लेडी स्टार यानी दीपिका पादुकोण ने एक बड़ी बात कह डाली है. उन्होंने नेपोटिज्म जैसी चल रही चीज को लेकर एक खुलासा किया है.
इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करना मुश्किल टास्क- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज हर कोई उन्हें उनके नाम से जानता है. हालांकि दीपिका पादुकोण का कोई गॉडफादर नहीं है. वह एक आउटसाइड रही है और इसके बावजूद उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वहीं दीपिका ने कहा कि मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी. यह एक बहुत मुश्किल टास्क है कि जब आप एक ऐसी जगह पर जाकर अपना नाम बनाने की कोशिश करते हैं जहां आपको कोई नहीं जानता. आजकल के लोगों ने एक नया टर्म शुरू कर दिया है नेपोटिज्म. हमारी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म कोई नई चीज नहीं आई है यह पहले भी था और आज भी है और आगे भी रहेगा.
कई सारी चीजों के साथ डील करती हूं- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने इस बात को लेकर आगे कहा कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारी चीजों के साथ डील करती हूं. मैं अपना घर छोड़कर एक नए शहर में शिफ्ट हो रही थी. मैं उसे समय एक टीनेजर थी जो अपनी फैमिली फ्रेंड्स के बिना एक अनजान शहर में रहने के लिए आई थी. मुझे अपने खाने का, रहने का इन सभी चीजों का खुद ही ध्यान नहीं रहता था. लेकिन मैंने कभी भी ऐसे बोझ की तरह नहीं लिया और मैं अपने हर सपने को पूरा करते हुए सब कुछ पूरा किया.
4+