टीएनपी डेस्क- संगीत की दुनिया के सरताज उस्ताद राशिद खान का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के बदायूँ में होगा. यानी आखिरी मंजिल उत्तर प्रदेश होगी. अगर देखा जाए तो भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक उस्ताद राशिद खान के लिए कलकत्ता उनका पसंदीदा शहर रहा . उस्ताद राशिद खान विदेश यात्रा के बावजूद बंगाल से हमेशा चिपके रहते थे. यही कारण है कि बंगाल के चहेते कलाकार के निधन से मंगलवार को शहर थम सा गया था. बुधवार को जब रवींद्र सदन में इस महान कलाकार के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, तो अंतिम विदाई देने पहुंचे उनके प्रशंसकों की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित संगीत जगत के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम यात्रा
उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूँ में हुआ था. इसलिए उन्हें उनके जन्म स्थान पर ही दफनाया जाएगा. पार्थिव शरीर बुधवार को ही रात की फ्लाइट से उत्तर प्रदेश के बदायूं ले जाया जाएगा. उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को कोलकाता में निधन हुआ था. उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित थे. प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान को बेहद नाजुक हालत के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी. मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
4+