टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड हमेशा से ही ग्लैमर को दिखाने में काफी दिलचस्पी रखता है, उसे यहां तक ख्याल नहीं रहता कि आखिर वह अपने किरदार को किस रूप में दर्शकों के सामने पेश कर रहा है, इसका उदाहरण ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ मूवी में देखने को मिला,जिसकी वजह से ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ मूवी को अब कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, बताएं कि फाइटर फिल्म बहुत बड़ी हिट है, जो आज भी दर्शकों को सिनेमाघर में खींच रही है, लेकिन वही इस फिल्म पर अब विवाद गहराता जा रहा है.
फिल्म में फाइटर पायलट्स की कहानी को बखूबी तरीके से दिखाया गया है
आपको बताये कि फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने एयर फोर्स पायलेट्स के रोल में है और इस फिल्म में फाइटर पायलट्स की कहानी को बखूबी तरीके से दिखाया गया है, किस तरीके से वह अपने जीवन में त्याग और संघर्ष के बलबूते देश की सेवा करते हैं और उसके लिए अपनी जान भी दे देते हैं, लेकिन वही इस फिल्म के एक सीन पर विवाद भी खड़ा हो गया है फिल्म के एक सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक दूसरे को Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस Kiss की वजह से कोई विवाद नहीं हुआ, विवाद इस बात से हुआ है कि दोनों एयरफोर्स की यूनिफॉर्म को पहने हुए एक दूसरे को Kiss कर रहे हैं
यह यूनिफॉर्म एक कपड़ा का टुकड़ा नहीं है, ये त्याग, तपस्या और देश प्रेम की निशानी है
वहीं अब फिल्म के इस सीन पर इंडियन एयरफोर्स के असम में पोस्टेड विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने आपत्ति जताई है, और कास्ट डायरेक्टर को लीगल नोटिस भेजा है, इनका कहना है कि किसिंग सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का एयरफोर्स यूनिफॉर्म में Kiss करना उन तमाम एयरफोर्स के जवानों का अपमान है, जिन्होंने अपने त्याग और तपस्या से देश की सेवा की और जान गवां दी. यह यूनिफॉर्म एक कपड़ा का टुकड़ा नहीं है, ये त्याग, तपस्या और देश प्रेम की निशानी है.
पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल फिल्म में रोमांटिक सीन को दिखाने में हुआ है जो सही नहीं है
एक्टरों और डायरेंक्टरों का ऐसे एयर फोर्स यूनिफॉर्म का मजाक उड़ाना सही नहीं है. ये बहुत हरकत शर्मनाक हरकत है. नोटिस में कहा गया है कि इस पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल फिल्म में रोमांटिक सीन को दिखाने में हुआ है. जो सही नहीं है. ऐसी हरकत से देश की सेवा में शहीद होनेवाले जवानों का अपमान होता है. ये वर्दी कोई कपड़ा नहीं है ये देश की सेवा और रक्षा के लिए उन काबिल जवानों को सौंपी गई है, जिनके हाथों देश सुरक्षित है.
एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में पब्लिक में रोमांटिक होना नियमों का उल्लंघन
नोटिस आगे कहा गया कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने अफसर को पब्लिक में रोमांटिक होना नियमों का उल्लंघन ही नहीं है उनके किरदारों और प्रोफेशनल व्यवहार को भी गलत तरीके से फिल्म में दर्शाया गया है.फिल्म में ऐसा सीन दिखाना गैरजिम्मेदाराना हरकत है. इसलिए फिल्म से इस सीन को हटाया जाना चाहिए, और फाइटर के मेकर्स को 7 दिनों में एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए. उनका कहना है की फिल्म मेकर्स लिखित में दिन की भविष्य में वह एयरफोर्स के जवान और यूनिफॉर्म को इस तरह से अनदर नहीं करेंगे.
4+