टीएनपी डेस्क: बॉलीवुड की सबसे मशहूर सिंगर में से एक नेहा भसीन इन दिनों कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया है जिसके बाद उनके फैंस में काफी मायूसी देखी जा रही है. नेहा भसीन ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है. नेहा भसीन ने बताया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) और ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ओसीपीडी) से भी जूझ रही हैं.
नेहा ने एक नोट शेयर कर लिखा कि मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानती कि कहां से शुरू करूं. अस्थाई स्थिति का अनुभव कर रही हूं. मैं खुद को कैसे मजबूत करूं. कई साल तक मुझे शक था कि कुछ तो गड़बड़ है. आख़िर डायग्नोसिस हुआ है. नेहा ने बताया कि मैं इसे तब से जानती हूं जब मैं 20 साल की थी, मानसिक और हार्मोनल बीमारियों के लिए सही उपचार करने में मदद मिली है.' 20 साल की थी तब से मानसिक और हार्मोनल बीमारियों का सामना कर रही है. फिलहाल इस पर काबू पाने के लिए थेरेपी ले रही हूं और योग कर रही हूं. तनाव को मैनेज करने के लिए ज्यादा काम नहीं कर रही. अपनों से मिल रही और फोन का इस्तेमाल कम कर रही हूं.
नेहा ने आगे लिखा कि मैं जिस बीमारी से जूझ रही हूं मैं इस पीड़ित के रूप में लिख रही हूं और किसी विजेता के रूप में नहीं. मैं बस इसलिए लिख रही हूं क्योंकि ऐसा करने से मुझे सुकून मिल रहा है सभी को प्यार भेज रही हूं. नेहा भसीन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें मैसेज कर रहे हैं. कुछ लोग जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं .
प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर के बारे में जानिए
आपको बता दे की पीएमडी पीरियड से जुड़ी बीमारी होती है. जिसमें महिलाओं को शारीरिक और मानसिक परेशानी होती है। उन्हें ज्यादा गुस्सा आता है. चिड़चिड़ापन होता है . कई बार उनके ब्रेस्ट में भी सूजन होती है. वही आईएसपीडी एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान एक ही चीज को बार-बार करता है. इसके साथ फाइब्रॉम्याल्जिया में इंसान की बॉडी में दर्द, थकान, मूड स्विंग्स, डिप्रेशन यह सभी होते हैं.
4+