टीएनपीडेस्क(TNPDESK): कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत 3 दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं.इस सीरीज के सारे पार्ट के डायलॉग्स सभी के जुबान पर हैं। पंचायत 3 में सचिव जी, प्रधान जी, विनोद, बनराकस सभी कलाकारों के उपर कई मीम्स बने और खूब वायरल भी हुए, लेकिन खास तौर पर सभी पंचायत 3 के बनराकस और विनोद के बीच बातचीत को ज्याद पंसद करते आ रहे है इन दोनों के आपसी बात के कई क्लिप इंटरनेट पर छाए हुए हैं. लेकिन देख रहा है विनोद यह डायलॉग लोगों को काफी पसंद आया, सोशल मीडिया पर इस डायलॉग्स के मीम्स तेजी से वॉयरल हुए. लेकिन क्या आपको पता है रियल लाइफ में विनोद कौन है, उनका नाम क्या है, तो चलिए जानते है विनोद के बारे में.
विनोद का रोल नहीं निभाना चाहते थे अशोक
सबसे पहले पंचायत के विनोद का नाम जानते है. विनोद का रियल नाम अशोक पाठक है और यह पिछले 11 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं.अशोक बताते है उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म बिट्टू बॉस से शुरु की. उन्होंने स्ट्रीट वेंडर, ड्राइवर या सिक्योरिटी गार्ड जैसे कई किरदार निभाया. अशोक बताते है कि जब उनके पास पंचायत सीजन 2 के कॉल आया था तब वह ऑडिशन के लिए इच्छुक नहीं थे. उन्होंने बताया कि जब उनके पास कास्टिंग से कॉल आया तो वह निराश थे. क्योंकि उन्हें लगा था कि विनोद का किरदार छोटा होगा. जिस कारण अशोक विनोद का ऑडिशन टालते गए.
40 हजार रुपए साथ शुरुवात हुई करियर
अशोक ने बताया कि वे अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी जिस कारण उन्हें परिवार के साथ काम के लिए बिहार से हरियाणा जाना पड़ा था.अशोक बताते है कि जब वे 10वीं क्लास में थे, तो उस दौरान परिवार का भरण-पोषण करने के लिए साइकिल पर कपास बेचा करते थे.वहीं जब वह 12वीं में थे, तब उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक थी. जिसके बाद कॉलेज की पढाई के दौरान उन्होंने थिएटर में दाखिला लिया.उन्होंने बताया कि 11 साल पहले जब वह मुंबई गए थे तब उनके पास मात्र 40 हजार रुपए थे. अब अशोक के पास मेहनत के बदौलत मुंबई में फ्लैट हैं.
4+