टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रहीसों में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज शादी है. आज 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का विवाह होने वाला है. इस मौके पर देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमान मुंबई पहुंच कर अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. प्री वेडिंग फंक्शनस के बाद आज रात 9 बजे अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगें. बारात लेकर अनंत अंबानी दोपहर 3 बजे जिओ वर्ल्ड सेंटर पहुंचेंगे. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी है. जिओ वर्ल्ड सेंटर में शादी की kसारी रस्में निभाई जाएंगी. आज शादी के बाद कल यानी 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह व 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन रखा गया है. वहीं, बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक के स्टार्स भी इस शादी में शिरकत कर रहे हैं. वहीं, भारत के पीएम मोदी से लेकर ब्रिटिश के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर को भी इस शाही शादी में मौजूद होने का न्यौता दिया गया है. साथ ही ब्रिटिश के पूर्व पीएम रह चुके बोरिस जॉनसन भी पहुँच चुके हैं. मुकेश अंबानी ने सभी केन्द्रीय मंत्रियों को भी इस शादी का न्यौता दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व राजद के नेता लालू यादव अपने बेटे के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं.
पूरी मुंबई होगी 'calm down'
प्री वेडिंग से लेकर संगीत तक कई हॉलिवुड सेलेब्रिटीज ने अपनी हाजिरी लगा दी है. ऐसे में आज शादी के दिन भी कई इंटरनेशनल स्टार्स का तांता लगने वाला है. फेमस सॉन्ग calm down सिंगर रीमा नाइजीरियन भी मुंबई पहुंच चुके हैं. ऐसे में पूरा जश्न आज calm down होने वाला है. वहीं, इटैलियन टैक्सटाइल ऑनर लोरो पियाना से लेकर हिल्टन फैमिली और रेंजी फैमिली के शादी में शामिल होने की चर्चा है. वहीं, किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ मुंबई पहुंच चुकी हैं. साथ ही काइली जेनर, wwe रेस्लर जॉन सीना, निक जोनस, माइक टाइसन भी शामिल होने वाले हैं.
ये बॉलीवुड स्टार्स होंगे शामिल
बॉलीवुड स्टार्स में बिग बी अमिताभ बच्चन और आमिर खान की भी शादी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. शाहरुख खान, सलमान खान, सारा अली खान, जान्हवी कपूर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शामिल होने वाले हैं. वहीं, एक्टर अक्षय कुमार भी इस शादी में शामिल होने वाले थे लेकिन वे अब नहीं हो सकते. खबर है कि उनकी फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के लिए ट्रैवलिंग करने के कारण उनकी हेल्थ बिगड़ गई है, जिस कारण वे शादी में नहीं आ पाएंगे. वहीं, साउथ सुपरस्टार्स में रामचरण तेजा, रश्मिका मंदाना और केजीएफ एक्टर यश भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होंगे.
जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे अंबानी परिवार के सभी सदस्य
वहीं, शादी में मेहमानों के सुविधा के लिए तीन फाल्कन- 2000 जेट और 100 प्राइवेट प्लान की व्यवस्था की गई है. इस शाही शादी में विशेष सुरक्षा इंतेजाम भी किए गए हैं. अंबानी परिवार के सभी सदस्य जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे. साथ ही दस एनएसजी कमांडोज और 200 अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड्स तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, खास खानपान के इंतजाम भी किए गए हैं, जिसमें 2500 डिशेज मेहमानों को सर्व किए जाएंगे. वहीं, मुंबई पुलिस ने भी इस शादी को लेकर 12 से 15 जुलाई के बीच ट्रैफिक को लेकर खास प्रबंध किए हैं. 15 जुलाई की आधी रात तक इस कार्यक्रम को देखते हुए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आम गाड़ी का प्रवेश वर्जित होगा. मुंबई पुलिस ने इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है.
VVIP मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट्स में करोड़ों रुपए वाले घड़ी
एक तरफ शादी में शामिल होने वाले VVIP मेहमानों के लिए अंबानी परिवार द्वारा करोड़ों रुपए वाले घड़ी रिटर्न गिफ्ट्स के तौर पर दिए जा रहे हैं. तो वहीं, कुछ मेहमानों के लिए स्पेशल तौर पर बनारस, राजकोट और कश्मीर में डिजाइन करवाए गए रिटर्न गिफ्ट दिए जाएंगे. वहीं, महिलाओं के लिए स्पेशल बांधनी दुपट्टा और साड़ी डिजाइन करवाए गए हैं. जिसका जिम्मा लिए विमल मजीठिया की टीम ने कुल 876 साड़ियां और दुपट्टे तैयार कर पहले ही भेज दिए हैं. इसके अलावा बनारस की जरी वाली साड़ी और फैब्रिक के बैग भी रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दिए जाएंगे.
4+