Adipurush Film Review: राम के अवतार में दर्शकों को भाये प्रभास, एंट्री पर शियेटर में जमकर बजी तालियां


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष फिल्म आज 16 जून को रिलीज हो गई. फिल्म के रिलीज का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. थियेटर में लोगों की दीवानगी भगवान राम के रूप में बने प्रभास को देखने की है. लोग इतने खुश दिख रहे हैं कि थियेटर के बाहर निकाल कर जय श्री राम के नारे जोर-जोर से लगा रहे हैं. ट्विटर रिएक्शंस की माने तो प्रभास की फिल्म हिट है.
लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष फिल्म रिलीज
आपको बताये कि एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद प्रभास आदिपुरुष से फिर से वापसी कर सकते हैं. आदिपुरुष फिल्म बड़े बजट की फिल्म है, और इसमें महंगे अभिनेता प्रभास के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन ओपोजिट रोल निभा रही है. इसमें प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं कृति सेनन अपनी ग्लैमरस अवतार को छोड़ पूरी तरीके से माता-सिता के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.

राम के अवतार में प्रभास की एंट्री पर लोगों ने जमकर बजाई तालियां
वहीं वीएफएक्स पर बनी फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जब फिल्म देखने थियेटर में दर्शन गए, तो प्रभास की एंट्री पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई, फिल्म की दीवानगी लोगों में देखकर ऐसा लगता है कि ये शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ देगी. एक तरफ जहां इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसने 400 करोड रुपए कमा लिया. तो वहीं अब रिलीज के बाद इसकी दीवानगी को देखकर या अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पिछले फिल्मों की सारी रिकॉर्ड को तोड़ देगी. फिल्म से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है.
4+