टीएनपीडेस्ट(TNPDESK): 71 वर्षीय एक्टर गोविंद नामदेव इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चे में बने हुए है. यह वहीं गोविंद नामदेव है जो सिंघम और वांटेड जैसी कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर गोविंद और शिवांगी वर्मा की डेटिंग से रिलेटेड कई ख़बरें चल रही है. शिवांगी ने गोविंद के संग एक फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि“प्यार की कोई उम्र नही और न ही कोई सीमा होती है”इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग को लेकर ख़ूब अपवाहें उड़ रही हैं. यूज़र्स क़यास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में है, हालांकि इन बातों के बीच एक्टर ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है.
गोविंद ने रिलेशनशिप अफवाहों पर दी अपनी रिएक्शन
दरअसल गोविंद ने रिलेशनशिप अफवाहों पर अपनी रिएक्शन दी है, उन्होंने लिखा है कि“ये रियल लाइफ़ नहीं बल्कि रील लाइफ़ से जनाब”उन्होंने कहा कि हम दोनों एक फ़िल्म में साथ काम कर रहे है, जिसकी शूटिंग इंदौर में जल रही है. ये उस फ़िल्म की स्टोरी प्लांट है. जहाँ 70 वर्षीय के एक बूढ़े आदमी को 30 वर्षीय की लड़की से प्यार हो जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं अपनी बीवी से बेहद प्यार करता हूँ यह तो इस जीवन में संभव नहीं है.
एक्टर ने लिखा पत्नी के लिए कविता
डेटिंग की अफ़वाह के बीच उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कविता लिखी है कि मेरी सुधा, सांसें है... मेरी जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फिका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे.. लड़ जाऊंगा, प्रभु से भी, गर किया कुछ, इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी…GOD BLESS YOU...
4+