एक ऐसा दौर जब कोई भी हीरोइन नहीं करना चाहती थी अमिताभ बच्चन के साथ काम, जानिए फिर किस हीरोइन ने डूबने से बचाया बिग बी का करियर
.jpg)
टीएनपी डेस्क : आज बिग बी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने में कई सुपर डूपर हिट फिल्में दी हैं और आज भी वे जहां से खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है. लेकिन क्या आप को पता है कि एक समय ऐसा था जब अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला बना लिया था. साल 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन इस फिल्म के बाद से उनकी 11 फिल्में फ्लॉप हो गई. इतना ही नहीं बैक टू बैक फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी, जिससे हताश अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री छोड़ कर इलाहाबाद वापस जाने का फ़ैसला ले लिया था. हालांकि, बिग बी के जाने से पहले ही उन्हें एक फिल्म ऑफर हो गई, जिसने बिग बी के करियर को डूबने से बचा लिया. आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन के सफर के बारे में.
जया बच्चन ने दिया साथ
जिस फिल्म ने अमिताभ के करियर को डूबने से बचाया, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म जंजीर थी. 1973 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में जया बच्चन थी. जब अमिताभ बच्चन कि 11 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई, तब कोई भी हीरोइन उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी. यहां तक की जया बच्चन ने भी अमिताभ के साथ काम करने से मना कर दिया था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने फिल्म व उन्हें लेकर जब सारी झिझक दूर की तब जाकर जया बच्चन ने फिल्म के लिए हां कहा था. नतीजन, मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई जंजीर फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई.
फिल्म के रिलीज के बाद लिया दोनों शादी का फैसला
11 मई 1973 को रिलीज हुई फिल्म जंजीर ब्लॉकबस्टर हो गई. साथ ही इस फिल्म के दौरान अमिताभ-जया ने भी अपनी जिंदगी के फैसले ले लिए. बता दें कि, इस फिल्म को साथ में करने के बाद ही अमिताभ-जया ने 3 जून 1973 को शादी कर ली थी. शादी के बाद भी दोनों ने एक साथ कई फिल्म किए. जिसमें 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके-चुपके' और 'शोले' जैसी फिल्में शामिल हैं.
4+