7 दिन, सात लोग और खजाने के लिए मौत के साथ लड़ाई, जानिए ‘मोक्ष आइलैंड’ की मिस्ट्री कहानी

टीएनपी डेस्क: आपने कई आइलैंड की कहानियां सुनी होगी. लेकिन क्या आपने ऐसे आइलैंड की कहानी सुनी है जहां छुपा है खजाना और उसे लेने के लिए लड़नी होगी 7 दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई. एक ऐसा खौफनाक आइलैंड जहां लोग जाते ही मर जाते हैं और उनकी डेडबॉडीज फ्रिज में मिलती है. आप सोच रहे होंगे की ये कौन सा आइलैंड है. ये आइलैंड है ‘मोक्ष आइलैंड.’ जी हां, OTT प्लेटफ़ॉर्म Hotstar पर इस वक्त एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरी सीरीज खूब चल रही है. इस सीरीज का नाम है ‘Mystery of Moksha Island.’ अगर आप भी इस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी सीरीज के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
खजाने और मौत के बीच की लड़ाई
‘मोक्ष आइलैंड’ सीरीज की कहानी एक ऐसे आइलैंड के बारे में है जो दुनिया से बिल्कुल अलग और बहुत खतरनाक है. इस आइलैंड पर एक नामी साइंटिस्ट मौत को कंट्रोल करने के लिए रिसर्च कर रहा है. लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत प्लेन क्रैश में हो जाती है. साइंटिस्ट के मौत के बाद से इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है. बता दें कि, साइंटिस्ट का 24000 करोड़ का खजाना उस मोक्ष आइलैंड में छुपा हुआ है. यहां ट्विस्ट ये है की इस खजाने को पाने के लिए बस एक शर्त माननी होगी. ये शर्त सुनने में तो आसान है पर है बहुत मुश्किल. शर्त ये है की जिसे भी खजाना चाहिए उसे आइलैंड पर 7 दिन बिताने होंगे.
मिस्ट्री मर्डर और साइंस का अनोखा मिलाप
ट्विस्ट सिर्फ आइलैंड पर 7 दिन बिताने की नहीं है. बल्कि यहां से सीरीज में सस्पेंस और थ्रिलर का डोज बढ़ जाएगा. आइलैंड को लेकर इस सीरज में मिस्ट्री, राज और विज्ञान का अनोखा मिलाप दिखाया गया है. जैसा की ये थ्रिलर सीरीज है तो इसमें आपको हर एक सीन के बाद आगे की कहानी जानने की उत्सुकता होगी. क्योंकि, खजाने की तलाश में गए 7 लोगों में से बारी-बारी हर एक की मौत रहस्यमयी तरीके होते रहती है. इतना ही नहीं हर एपिसोड के साथ इस कहानी में नए ट्विस्ट दिखाए गए हैं और सीरीज की मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती जाती है. जिसका पता आपको अंत में ही लग पाएगा. ऐसे में आपको ये सीरीज काफी पसंद आने वाली है.
4+