26/11 Mumbai Attack: कितना खौफनाक था वो मंजर, इन फिल्मों को देख कर आप समझ सकते हैं   

26 नवंबर का दिन भारतीय इतिहास में दो बातों के लिए हमेशा याद किया जाता है. पहली चीज ऐसी थी जिसने हर भारतीय को एक नागरिक होने का दर्जा दिया. क्योंकि 26 नवंबर 1949 को भारत ने भारतीय संविधान को अपनाया. इसके चलते देश में सभी नागरिकों को अधिकार मिले. वहीं जो दूसरी घटना है उसे कोई भारतीय दोबारा होता कभी नहीं देखना चाहेगा. मगर, ये वो दर्द है जो बार-बार कुरेद दिया जाता है या याद दिला ही दिया जाता है. हम बात कर रहे हैं 26/11 मुंबई हमले की. जिसमें करीब 160 से ज्यादा बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके अलावा हजारों लोग घायल हुए थे.

26/11 Mumbai Attack: कितना खौफनाक था वो मंजर, इन फिल्मों को देख कर आप समझ सकते हैं