अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' का ट्रेलर रिलीज, जेल में 10वीं की परीक्षा देंगे एक्टर


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वह गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे. जो एक मुख्यमंत्री हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे किसान जाट नेता की है जो जेल में रहकर दसवीं पास करने का सपना देखता है. जेल में रहने के दौरान उन्हें कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. गंगाराम आठवीं पास हैं और इस दौरान जेल से ही 10वीं पास करने का फैसला करते हैं. अब गंगाराम जेल से दसवीं की परीक्षा में सफल होते हैं या नहीं यह फिल्म के रिलीज के बाद ही पता लग सकता है.फिल्म दसवीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसे नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल से देखा जा सकता है
ये है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर काफी एक्साइटिंग है. 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन गंगाराम के रोल में काफी अच्छे लगे हैं. फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निमरत कौर ने निभाया है. वहीं, इस फिल्म में यामी गौतम एक सख्त आईपीएस अफसर के किरदार में दिखेंगी. ट्रेलर की शुरुआत जाट राजनेता (अभिषेक) को जेल भेजे जाने के साथ होती है. जेल जाने से पहले वह अपनी पत्नी बिमला देवी (निम्रत कौर) को मुख्यमंत्री बना देते हैं. इस दौरान बिमला को अपने सीएम पद से प्यार हो जाता है. कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब आईपीएस अधिकारी (यामी गौतम जो गंगाराम चौधरी के अक्खड़ देसी जाट रवैये से तंग आकर उन्हें अनपढ़ गवार कह देती है. जिसके बाद गंगाराम को ये बात पसंद नहीं आती और वह जेल में रहकर ही दसवीं पास करने की जिद पकड़ लेते हैं. फिल्म दसवीं की कहानी भी शिक्षा के महत्व के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है.
4+