Gully Boy फ़ेम रैपर MC Tod Fod का 24 साल की उम्र में निधन, इन्होंने जताया शोक


टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : इंटरमेंट फील्ड से एक दुखद खबर आयी है. गली बॉय रैपर एमसी तोड़ फोड़ का 24 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु का असल कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय के गाने “इंडिया 91” के लिए अपनी आवाज दी थी. एमसी तोड़ फोड़ के असामयिक निधन के बारे में जानने पर, गली बॉय अभिनेता रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने युवा रैपर की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. एमसी तोड़ फोड़ मुंबई स्थित हिप-हॉप सामूहिक, स्वदेशी से जुड़े थे.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची
4+