प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बने पेरेंट्स, सेरोगेसी के जरिए किया बेबी का वेलकम


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बन गए हैं. दंपति ने इसकी जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है. प्रियंका ने निक को टैग करते हुए लिखा, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सेरोगेसी के माध्यम से अपने बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद. "
प्रियंका और निक के फैंस के बीच खुशी छाई हुई है. सेलेब से लेकर फैंस तक सभी प्रियंका और निक को पेरेंट्स बनने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका-निक से पहले भी कई बॉलीवुड कपल्स आईवीएफ और सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बन चुके हैं.
4+