नकुल मेहता हुए कोरोना पाज़िटिव , सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे दे रहे रोग को मात


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं के अभिनेता नकुल मेहता कोरोन पाॅज़िटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ condition की भी जानकारी दी है.
बता दें कि नकुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वे बता रहे हैं कि वे कोरोना को किस तरह मात दे रहे हैं. इसी के साथ नकुल ने अपने फैंस को सेहत की जानकारी भी दी है. नकुल ने बताया कि वे Netflix पर सीरीज देख रहे हैं. अली सेठी की आवाज में गाने सुन रहे हैं. घर का बना खाना खा रहे हैं और इसके साथ ही proper medicine भी ले रहे हैं. नकुल के फैंस कमेंट कर उनसे ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं उनके जल्द ठीक होने के लिए prayer भी कर रहे हैं.
"बड़े अच्छे लगते हैं"
बता दें कि नकुल सोशल मीडिया पर काफी active रहते हैं. बड़े अच्छे लगते हैं 2' टीवी सीरियल में नकुल मेहता दिशा परमार के अपोजिट नजर आ रहे हैं. जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर के हिट शो के दूसरे सीजन में कहानी नुकल मेहता-दिशा परमार के साथ बढ़ रही है.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
4+