टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आर्मी भर्ती और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर निकली वैकेंसी निकाली है. ऐसे में अब इच्छुक 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों को सेलेक्शन
CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सेलेक्शन written टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा.
10 वीं पास होना अनिवार्य
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के कुल 9212 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही 10 वीं पास होना अनिवार्य होगा. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार (CRPF) ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाए.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद CRPF Head Constable और ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करे.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर अपना आवेदन कर सकते है.
4+