Teacher Recruitment 2025: टीचर बनने का है सपना तो यहां करें अप्लाई, इस राज्य में आज से 10 हज़ार से अधिक पदों पर आवेदन शुरू

टीएनपी डेस्क: अगर आप भी टीचर बनने बनना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश में सरकारी टीचर के 10 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 तक है. अभ्यर्थी जो भी अप्लाई करना चाहते हैं वह ऑफ़िशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ज़रूरी योग्यता
बता दे की मध्य प्रदेश में टीचर भर्ती की वैकेंसी माध्यमिक और प्राइमरी टीचर के पदों के लिए निकाली गई है. माध्यमिक शिक्षकों के लिए सब्जेक्ट वाइज भर्ती होगी और इसके लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा 2 वर्षी बैचलर एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है. अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं .
आयु सीमा
टीचर वैकेंसी आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वही सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपयेएससी आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. चयन परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाएँगे. हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा. परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. वहीं परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
4+