SSC GD Recruitment: एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

टीएनपी डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी यानी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर तक है .
जरूरी योग्यता(Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10 वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
बता दें कि जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
इन पदों पर होगी भर्ती
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को BSF, CISF, CRPF, ITBP, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल जीडी असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के रूप में भर्ती किया जाएगा.
ये है परीक्षा पैटर्न(Exam Pattern)
एसएससी जीडी परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी), दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और तीसरा चरण शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और अंतिम चरण मेडिकल टेस्ट का होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें
4+