रांची (RANCHI) केन्द्रीय विश्वविधालय झारखंड (CUJ) में 43 शिक्षकों के नियुक्ति के लिए 13 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगी गई है. प्रोफेसर पद के लिए 10, एसोसिएट प्रोफ़ेसर के लिए 18 पद और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए 15 पद शामिल हैं. आवेदन करने के लिए युनिवर्सिटी की लिंक खोल दी गई है. 19 विषयों के लिए यह नियुक्ति निकाली जा रही है. जिसमें कई बैकलॉग वेकेंसी भी है. प्रोफ़ेसर के लिए एकेडमिक लेवल 14, एसोसिएट प्रोफ़ेसर के लिए एकेडमिक लेवल 13 A और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए एकेडमिक लेवल 10 होना चाहिए. एसोसिएट प्रोफ़ेसर और प्रोफ़ेसर के लिए PHD डिग्री की अनिवार्यता रखी गई है.
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी,OBC, और EWS कैटेगरी के लिए शुल्क एक हज़ार रुपए लगेंगे. जबकि SC/ST , निःशक्त और महिला अभ्यर्थियो के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
4+