NTPC में एग्जीक्यूटिव के 80 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी

TNP DESK- NTPC लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मार्च तक है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट और सीए/सीएमए इंटरमीडिएट की योग्यता वाले उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-इंटर) पद पर आवेदन कर सकते हैं.साथ ही दो वर्ष का अनुभव होगा चाहिए. सीए/सीएमए और ग्रेजुएट उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-बी) और एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-ए) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 2-5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 से 40 वर्ष तक रखी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे eऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं
अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म फिल करें
फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें
4+