Railway Bharti: रेलवे में टीचर समेत 1 हज़ार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें ज़रूरी योग्यता समेत अन्य डिटेल

Railway Bharti: अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय रेलवे ने मिनिस्ट्रियल आइसोलेटेड कैटेगरी की बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1036 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो गई. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
रेलवे की भर्ती प्रक्रिया के तहत पीजीटी टीचर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, साइंटिफिक अस्सिटेंट और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत अन्य पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड, डीएलएड, टेट परीक्षा पास होना जरूरी है.
आयु सीमा(Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 48 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी
आवेदन शुल्क(Application Fee)
वही रेलवे किस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देने होंगे. जबकि एससी एसटी, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा
अब माँगे गये डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर और प्रिंट आउट ले सकते हैं
4+