Oil India Vacancy: ऑयल इंडिया में बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, बस चाहिए होगी ये योग्यता

TNP DESK: ऑयल इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी निकाली है. अगर सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. बता दें कि ऑयल इंडिया ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकऔर एसोसिएट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तक है. उम्मीदवार ऑयल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों पर बहाली की जायेगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
इलेक्ट्रीशियन: 18 पद
मैकेनिक (एसी और आर): 2 पद
एसोसिएट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. वहीं एसोसिएट इंजीनयर के पदों पर भर्ती लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
ऑयल इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा: 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है. एससी/एसटी वर्ग के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन प्रैक्टिकल, स्किल टेस्ट और पर्सनल असेसमेंट के माध्यम से की जाएगी.
4+