JAC Board Exam Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की जारी, देखिए पूरा शेड्यूल

TNP DESK: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके लिए डीटेल्स कार्यक्रम जारी कर दिया है. फरवरी से ही परीक्षाएं होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. इसके लिए हर एक जिले में केंद्र के निर्धारण का काम शुरू हो गया था. हर जिले में बैठक कर तैयारी शुरू कर दी गई थी. परीक्षार्थियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा ली जाएगी. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केवल उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा होगी.
देखिए परीक्षा का शेड्यूल
मैट्रिक के लिए 25 जनवरी से जबकि इंटरमीडिएट के लिए 28 जनवरी से प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जो परीक्षा शेड्यूल जारी किया है, वह कुछ इस प्रकार है......
4+