IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2024 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 474 पदों को भरा जाएगा. ये भारती इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
IOCL में भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग, रिफाइनरी और केमिकल टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या फिर 3 साल का बीएससी डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होने चाहिए.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
IOCL में आवेदन करने के लिए जेनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया(Selection process)
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में सीबीटी परीक्षा ली जाएगी. वहीं दूसरे चरण में स्किल प्रोफिशिएंसी और फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आइओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर, “Requirement of Non-Executive Personnel in Refineries & Pipelines Division पर पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
4+