GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. दरअसल गेल ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. बता दे की आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2024 तक है. जो भी उम्मीदवार गेल में नौकरी पाना चाहते हैं वह ऑफ़िशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 391 पदों को भरा जाएगा. जिसमें जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, जूनियर सुपरीटेंडेंट, जूनियर केमिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर और तकनीशियन के पद शामिल है.
ज़रूरी योग्यता
वहीं गेल में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है.
जूनियर इंजीनियर केमिकल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 60% अंक के साथ केमिकल पेट्रोलियम, केमिकल टेक्नोलॉजी, पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है.
फोरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.
जूनियर केमिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी अलग रखी गई है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार जारी नॉटिफ़िकेशन देख लें
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वही ST/S वर्ग उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
4+