12 वीं पास के लिये सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौक़ा, इस विभाग में 13 हज़ार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

TNP DESK: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर भर्ती निकली है. नेशनल स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में यह वैकेंसी निकाली गई है. इसके तहत 13000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई 2025 तक है. इस भर्ती में सीएचओ (CHO), नर्स, फार्मा असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन सहित कई अन्य पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
आपको बता दे कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा. बता दे कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि रिजर्व कैटिगरी यानी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
बता दे कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी. वही नवंबर में रिजल्ट घोषित करने की संभावना जताई गई है.
परीक्षा पैटर्न
आपको बता दे कि इस परीक्षा में 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े सवाल रहेंगे। वहीं परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. 2 घंटे में आपको 200 अंकों के प्रश्न हल करने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफ़िशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
अब होमपेज पर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें
अब माँगे गये डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें
अब लॉगिन करके डिटेल भरने के बाद माँगे गये डॉक्यूमेंट अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क जमा करें
अंत में आवेदन जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें
4+