बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, मेडिकल ऑफिसर सहित इन पदों के लिए करें अप्लाई

TNP DESK-बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1अप्रैल 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10,729 पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का एमबीबीएस, संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री, डिप्लोमा होना चाहिए. 12 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग भी जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी
15,600 - 67000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा .
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं
अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स भरें
फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
4+