टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश दुनिया में छंटनी का दौर पिछले दिसंबर से चल रहा है. लेकिन इस बीच कभी कभार कुछ कंपनियों के द्वारा रिक्रूटमेंट की खबरें भी आ जाती हैं. बेरोजगार युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. भारतीय कंपनियां फ्रेशर्स के लिए नौकरी के अवसर ला रही हैं.भारत में विभिन्न टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरी देने के लिए तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार जॉब तलाशने वाली वेबसाइट पर नौकरी के अवसर और उनके इंगेजमेंट की जानकारी तेजी से बढ़ रही है. Naukri.com के बिजनेस अफसर पवन गोया ने कहा कि पिछले 3 महीने में जॉब को लेकर लगातार नकारात्मक खबरें आ रही हैं. रियल स्टेट और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर घटे हैं. लेकिन फरवरी माह में यह ट्रेंड बदला है. आईटी सेक्टर में जॉब रिक्वायरमेंट 10% बढ़ा है. कई कंपनियों ने मैन पावर हायर करने की दिशा में रुचि दिखाई है.
जून 2023 तक आईटी सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख नए रोजगार
टीसीएस जैसी महत्वपूर्ण कंपनी ने भी रिक्रूटमेंट शुरू किया है. कंपनी के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि कंपनी ने लेटरल हायरिंग बंद नहीं की है. आने वाले समय में हजारों कर्मचारी हायर किए जाएंगे. विप्रो कंपनी के अनुसार भारत में लगभग 33 सौ नई नौकरियां हैं. मार्केट लीडर के साथ-साथ मटेरियल सुपरवाइजर, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में नियुक्तियां होने जा रही हैं. एयर इंडिया भी लगभग 5000 नई नियुक्तियां करने जा रही है. इनमें 900 पायलट और 4000 से अधिक क्रू मेंबर्स नियुक्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा एरोनॉटिकल इंजीनियर्स के भी अवसर मिल सकते हैं.इसके अलावा प्राइस वाटर हाउस कूपर्स सबसे अधिक 30000 लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है. भारत में अभी इस कंपनी के 50000 स्टाफ हैं. यह कंपनी देश के कई बड़े शहरों में अपना रीजनल कार्यालय खुलने जा रही है. मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि जून 2023 तक आईटी सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्रेशर्स के लिए लगभग एक लाख नए रोजगार के अवसर होंगे.
4+