जब प्रेमी से नाराज हुई पांच बच्चों की मां, तो बदला लेने के लिए रची ऐसी साजिश की दंग रह गई पुलिस, पढ़ें सनसनीखेज मामला

मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के अलग-अलग जिलों से अजीबोगरीब प्रेम कहानियां सामने आती हैं जिनमें कभी शादीशुदा और बच्चों की मन को कुंवारे लड़के से प्यार हो जाता है तो कभी 4 बच्चों के पिता को किसी कुंवारी लड़की से प्यार हो जाता है तो चलिए आज हम आपको इसे हटकर प्रेम प्रसंग का एक ऐसा अजीब ओ गरीब मामला बताने वाले हैं जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.अक्सर आप लोगों ने सुना होगा कि पांच बच्चों की मां किसी के साथ भाग गई या फरार हो गई लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से जो खबर सामने आई है वह काफी चौंकने वाली है जहां पांच बच्चों की मां का जब प्रेमी से झगड़ा हुआ तो वह उससे बदला लेने के लिए अपने ही बेटे की किडनैप का साजिश रच डाली इसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला था.
महिला ने बदला लेने के लिए रची ये साजिश
आपको बताये कि बिहार के मुज़फ्फरपुर में पाँच बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया. प्रेमी लगातार महिला का खर्च उठाया करता था और दोनो काफी खुश थे. प्रेमी कुंवारा था ,कुछ दिनों बाद प्रेमी की शादी हो गई और वह कर्नाटक के बेंगलुरु कमाने चला गया.प्रेमी के बाहर चले जाने और खर्च बंद कर देने के वजह से महिला बिफर पड़ी और उसने एक साजिश रच डाली. साजिश भी ऐसी की आरोपी की जिंदगी बर्बाद हो सकती थी.
ये है पूरा मामला
दरअसल 18 जनवरी को मुज़फ्फरपुर के मनियारी थाना में रेणु देवी नामक महिला ने एक आवेदन दिया जिसमें अपने बेटे के अपहरण की बात बताई.महिला ने अपने घर आने जाने वाले वैशाली निवासी दो परिचित युवकों का नाम देते हुए मामला दर्ज करवाया और बेटे को खोजने की गुहार लगाई.पुलिस ने मनियारी थाना कांड संख्या 22/25 दिनांक 19/01/25 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन करनी शुरु कर दिया.पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिये दोनो आरोपी के मोबाइल को खंगालना शुरु किया.मोबाइल के छानबीन से पता चला कि आरोपी बनाया गया युवक तीन महीने से अधिक से बिहार से बाहर रह रहा है और उसका मोबाइल भी खुला हुआ है.पुलिस ने जब आरोपी के नम्बर पर फोन किया तब जाकर आरोपी युवक ने प्रेम प्रसंग और खर्चा बंद करने की बात बताते हुए आवेदिका पर ही संदेह जताया.
मामले के खुलासे के बाद पुलिस के उड़ें होश
मोबाईल सर्विलांस और आरोपी से बातचीत के बाद पुलिस उलझन में पड़ गयी. अब पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि आखिर वह बच्चा कहाँ है ? शातिर महिला इतनी चालाक थी कि वह बेटे से फोन पर बात भी नही करती थी. मानवीय छानबीन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि इनदिनों महिला का अपने बहन के घर आना -जाना बढ़ गया है जो वैशाली के बेलवर में रहती है. पुलिस ने बेलवर में छापेमारी कर बच्चे को बरामद कर लिया और बच्चे की माँ को गिरफ्तार कर लिया है.
4+