रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट पर है.लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.इसी कड़ी में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में एक युवक के पास हथियार होने की सूचना मिली थी.जिसके बाद टीम गठित कार्रवाई की गई. जिसके दो अपराधी मो कबीर और मो सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और मोबाईल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता छोटू रंगसाज की हत्या में भी हो सकती है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. आखिर किस मकसद से घर में हथियार रखा था. साथ ही हथियार कहाँ से कबीर के पास आया. इस मामले में और भी गिरफ़्तारी हो सकती है.
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना थी की कबीर के घर पर हथियार है और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर कबीर के घर पर छापेमारी की गई. जिसके बाद जानकारी मिली की यह हथियार सोनू ने रखा है. बाद में दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में कई जानकारी मिली है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि दोनो अपराधी पहले भी रंगदारी के मामले में जेल जा चुके है.
SSP ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है.लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गली मोहल्ले में भी बाइक से पेट्रोलिंग किया जा रहा है. किसी भी हालत में राजधानी रांची में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग से लेकर वाहन चेकिंग भी चलाया जा रहा है. जिसमें लगातार पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है.
4+