पलामू(PALAMU): जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल के डुबलगंज में तेंदुए का कहर एक बार फिर देखने को मिला. दरअसल, तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह की है. बता दें कि तेंदुए के हमले से घायल परमेश्वर सिंह का MMCH में प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
घर जाने के क्रम में हुआ हमला
बता दें कि परमेश्वर सिंह घर जा रहे थे, उसी क्रम में तेंदुआ ने हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, अभी उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं, वन विभाग की ओर से इलाज के लिए परमेश्वर सिंह के परिजनों को 25 हजार रुपये नगद दिए गए हैं. परमेश्वर सिंह पेशे से मजदूर हैं और वो मजदूरी कर शनिवार को घर वापस लौट रहे थे, रात होने के बाद सतबरवा के घोराही स्थित अपनी बेटी के घर पर रुक गए थे. जिसके बाद अगले सुबह यानी रविवार को वो अपने घर आ रहे थे, उसी क्रम में तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया.
कई जिलों में जारी है तेंदुआ का आंतक
बता दें कि झारखंड के गढ़वा, पलामू और लातेहार जैसे अनेक जिलों में जंगली जानवरों का आंतक पिछले कुछ महीनों से जारी है. अभी तक जंगली जानवर कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. बावजूद इसके वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में असफल है. वहीं, गढ़वा में शूटर को बुलाया गया है लेकिन उन्हें भी अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. देखने वाली बात ये है कि विभाग को सफलता कब मिलती है और इसके साथ ही लोगों को राहत.
4+